इज़राइल की मंजूरी न मिलने कारण गाजा मेें खाद्य आपूर्ति बाधित : यूएनआरडब्ल्यूए

गाजा: फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने कहा है कि इजरायल न मिलने के कारण गाजा पट्टी के लिए महत्वपूर्ण खाद्य आपूर्ति अवरुद्ध है।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूएनआरडब्ल्यूए ने सोमवार को एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायल की मंजूरी न मिलने से अशदोद के इजरायली बंदरगाह से गाजा पट्टी तक आटा समेत अन्‍य आवश्‍यक वस्‍तुओं की सप्‍लाई बाधित हो रही है।

बयान में कहा गया है कि दक्षिणी गाजा में केरेम शालोम क्रॉसिंग इजरायली प्रदर्शनकारियों के कारण 7 फरवरी से बंद है।

इस बीच, हमास सरकार के मीडिया कार्यालय ने बताया कि पट्टी में कुछ फिलिस्तीनी परिवारों को 48 घंटों के भीतर केवल आधा भोजन मिल रहा है।

कार्यालय ने पट्टी की नाकाबंदी और सहायता को उसके गंतव्य तक पहुंचने से रोकने के लिए इज़राइल को दोषी ठहराया, नागरिकों पर इजरायली हमलों को समाप्त करने और युद्ध को खत्‍म करने का आह्वान किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com