बेरूत: लेबनानी सैन्य अधिकारियों के अनुसार, उसके देश के दक्षिण में गांव खारबेट सेल्म में इजराइली हवाई हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए।
मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। घायलों को टेब्निन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने शनिवार को दक्षिणी लेबनान के नौ कस्बों और गांवों में 15 हवाई हमले किए। इस दौरान आठ मकान नष्ट हो गए और 28 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए।
जवाबी कार्रवाई में, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने अल-मलिकियाह, ज़ेबदीन, अल-रामथा, हुनिन और अल-बगदादी सहित कई इजराइली सैन्य स्थलों पर हमले किए।
गौरतलब है कि लेबनान-इज़राइल सीमा पर पिछले साल 8 अक्टूबर को उस समय तनाव बढ़ गया, जब लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने 7 अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के हमले के समर्थन में इज़राइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे। इसके जवाब में इज़राइल ने दक्षिणपूर्वी लेबनान में गोलाबारी की।
लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्लाह और इज़राइल के बीच टकराव में अब तक लेबनानी पक्ष के 348 लोग मारे गए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal