कब है फुलेरा दूज? जानें इसका महत्व और शुभ मुहूर्त

हर साल फाल्गुन माह में फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है। फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर फुलेरा दूज मनाई जाती है। इस दिन राधा रानी और श्री कृष्ण की पूजा करने का विशेष विधान होता है। ज्योतिष के मुताबिक यह दिन बहुत मंगलकारी माना गया है।

फाल्गुन माह चल रहा है, इस माह में विशेष कई त्योहार आते है। फाल्गुन माह भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय महीना है। हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष का द्वितीया तिथि पर फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है। मान्यता के अनुसार इस दिन राधा रानी और श्री कृष्ण की विशेष पूजा करने का विधान है। फुलेरा दूज के दिन बांके बिहारी मंदिर समते समस्त ब्रज मंडल में इस दिन फूलों वाली होली खेली जाती है। ज्योतिष के मुताबिक यह दिन बहुत मंगलकारी माना गया है। आइए आपको बताते हैं इस साल फुलेरा दूज कब है, जानें सबकुछ यहां पर।

कब है फुलेरा दूज 2024?

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का शुभारंभ 11 मार्च, दिन सोमवार को सुबह 10 बजकर 44 मिनट से हुआ है। इसका समापन 12 मार्च, दिन मंगलवार को सुबह 7 बजकर 13 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार फुलेरा दूज 12 मार्च को मनाई जाएगी।

फुलेरा दूज शुभ मुहूर्त

इस दिन राधा रानी और श्री कृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 32 मिनट से शुरु होगा और दोपहर 2 बजे तक रहेगा। वहीं, इस दिन गोधूलि मुहूर्त शाम को 6 बजकर 25 मिनट से शाम 6 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। यह समय पूजा करने का सबसे बेहतर है।

फुलेरा दूज का महत्व

फुलेरा दूज पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। विशेष रुप से इस दिन मथुरा में होली का शुभारंभ हो जाता है। वहीं इस दिन राधा रानी और श्री कृष्ण की पूजा करने से वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंध में मधुरता आती है और रिश्तों में आपसी तालमेल बना रहता है। इस दिन आप श्री राधा कृष्ण को गेंदे समेत 7 प्रकार के फूल और 7 प्रकार के व्यंजन अर्पित करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com