मोदी सरकार भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला कर रही है, हर स्तर पर विरोध करें: रामगोविंद चौधरी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि पहले जांच एजेंसी द्वारा छापा, फिर चुनावी बांड के नाम पर अकूत धनवसूली का दुनियां का सबसे बड़ा घोटाला उजागर हो जाने की वजह से आम आदमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार बुरी तरह हताश है। इसी हताशा से लोगों का ध्यान हटाने लिए प्रधानमंत्री और उनकी सरकार भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा है कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का खाता फ्रीज करना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी इस हमले का ताजा उदाहरण है। इसका हर स्तर पर विरोध होना चाहिए।

शुक्रवार को अपने लखनऊ आवास पर पत्रकारों और सामाजिक साथियों से बातचीत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार विपक्ष शासित राज्यों के साथ प्रारम्भ से ही सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्हें गिराने, तोड़ने और विफ़ल साबित करने की कोशिश में प्रधानमंत्री मोदी और उनका पक्ष भारत सरकार की ताकतों का भी दुरपयोग करता है जो किसी भी तरह भारत के लोकतांत्रिक ढांचे के हित में नहीं है। उन्होंने कहा है कि देश का अरबों रुपया खर्च करके मोदी सरकार प्रधानमंत्री मोदी और उनके पक्ष को ईमानदार तथा सम्पूर्ण विपक्ष को बेईमान साबित करने की लगातार कोशिश कर रही है। चुनावी बांड का गोरखधंधा उजागर हो जाने से मोदी सरकार की यह कोशिश उसे उल्टी पड़ी है। लोगों ने मान लिया है कि अब मोदी और उनकी सरकार मोदी के हाथ में भारत का भविष्य सुरक्षित नहीं है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करने के लिए मोदी और उनकी सरकार बूथ स्तर तक धांधली करेगी। इसके लिए केवल ईवीएम नहीं, सरकारी मशीनरी का भी दुरपयोग करेगी। लोकतन्त्र में विश्वास करने वाले सभी लोगों को इसे लेकर अभी से सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा है कि दिल्ली का रास्ता वाया उत्तर प्रदेश जाता है। हम सभी समाजवादी मिलकर इस धांधली को उत्तर प्रदेश में रोक लिए तो लोकतन्त्र विरोधी ताकतें दिल्ली से कोसों दूर नज़र आएंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com