CJI को लिखी Supreme Court और Highcourt के पूर्व जजों ने चिट्ठी, कहा- न्यायपालिका पर अनुचित दबाव.सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टीस डीवाई चंद्रचूड़ को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जजों ने चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में न्यायपालिका पर बढ़ते और अनुचित दबाव को लेकर चर्चा की गई है। चिट्ठी में लिखा गया है कि राजनीति और निजी हित के लिए प्रेरित तत्व न्यायिक प्रणाली में जनता का विश्वास खत्म करने में जुटे है।
इस चिट्ठी के जरिए पूर्व जजों ने कहा कि न्यायपालिका पर अनुचित दबाव पड़ रहा है, जिससे इसे बचाने की जरुरत है। राजनीतिक हितों से प्रेरित तत्व न्याय में जनता का विश्वास खत्म करने पर उतारू हैं। इनके तरीके भ्रामक है, जिससे अदालतों और जजों की सत्यनिष्ठा पर आरोप लग रहे है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal