राजस्थान पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्य बल ने रोहित गोदारा गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को सीकर से पकड़ने में सफलता हासिल की है। गिरोह के दोनों सदस्यों की पहचान सुरेन्द्र सिंह और राजेश जोया उर्फ जोया सरकार के रूप में की गयी है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गैंगस्टर रोधी कार्य बल एवं अपराध) दिनेश एम एन ने बताया कि कार्य बल की टीम द्वारा दोनों आरोपियों को सीकर से पकड़ा गया है। दोनों आरोपी रोहित गोदारा गिरोह के लिए काम करने के साथ उस गैंग के गुर्गो को शरण देने का काम करते थे।पुलिस अधिकारी ने एक बयान में बताया कि गिरफ्तार बदमाश जोया सरकार ने रोहित गोदारा से स्थानीय निवासी महिपाल पचार के साथ पैसों के लेन देन को लेकर उसके साथियों से बैठकर निपटाने की धमकी दिलवाई थी।
जिसके चलते महिपाल पचार की इन बदमाशों ने घर में बंधक बनाकर पिटाई की थी और पिटाई का वीडियो बनाकर रोहित को भेजा था। इस घटना की सूचना महिपाल ने डर के कारण काफी दिनों तक पुलिस को भी नहीं दी थी। पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर महिपाल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार किया गया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal