कुल्लू,। थाना बंजार के अंतर्गत पुलिस ने दो व्यक्तियों के कब्जे से चरस की खेप बरामद की है। चरस तस्करी का मामला रविवार रात सामने आया जब पुलिस दल चियुटा पुल के समीप नाका पर मौजूद थे। इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रही गाड़ी एचपी 35 – 1512 को जांच के लिए रोका गया। पुलिस को देख गाड़ी में सवार व्यक्ति घबरा गए। पुलिस ने संदेह के आधार पर जब तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक किलो 463 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चरस की खेप और गाड़ी को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक सुरेश कुमार (30) पुत्र दीप राम निवासी गाँव मान्दरी डाकघर चलाहल तहसील सुनी जिला शिमला व बिटू (29) पुत्र गुलाब सिंह निवासी गाँव नराहण डाकघर तेवण तहसील करसोग जिला मण्डी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal