भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीयमंत्री शाह आज असम, पश्चिम बंगाल और गुजरात में

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीयमंत्री अमित शाह आज असम, पश्चिम बंगाल और गुजरात के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वो प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के संकल्प की पूर्ति के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगेंगे। भाजपा ने एक्स हैंडल में केंद्रीयमंत्री अमित शाह के आज के चुनाव प्रचार कार्यक्रम को साझा किया है।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह सबसे पहले सुबह 10 बजे गुवाहाटी (असम) स्थिति भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह पश्चिम बंगाल जाएंगे। वहां दोपहर 12 बजे मूलपुर कटवा में पथारी के विष्णुपुर फुटबाल मैदान में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। आखिर में वो गृहराज्य गुजरात पहुंचेंगे। शाह अहमदाबाद के नरोड़ा गांव की जनसभा में हिस्सा लेंगे। शाह की यह जनसभा पंचायत ऑफिस में शाम साढ़े सात बजे होनी है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच देश के 14 राज्यों में मतदान पूरा हो चुका है। अभी कई प्रदेशों में मतदान बाकी है। सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख प्रचारक सात चरणों में पूर्ण वाले चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। मुहावरे की भाषा में बात करें तो सभी स्टार प्रचारक अपनी पार्टियों को जीत दिलाने के लिए रात-दिन एक कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com