उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत कौड़िया 63 में शनिवार को सुबह 8 बजे करीब मुन्नीबाई पति स्वर्गीय बिहारी सिंह गोड़ के घर में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण घर का गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया है।
बताया जा रहा है कि मुन्नी बाई एवं उसका पुत्र यशपाल सिंह किसी काम से गांव की तरफ गए थे, उसी वक्त अचानक आग लग गई, जब मोहल्ले के लोग शोर मचाने लगे तब आवाज सुन कर वो लोग घर वापस आए और देखे घर धू-धू कर सारा सामान जल कर खाक हो गया, हालांकि मोहल्ले वालों ने मदद की लेकिन आग पर काबू नहीं कर पाए जिसके चलते गरीब की गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है।
जिसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार करकेली लक्ष्मी वर्मा एवं हल्का पटवारी द्वारा मौक़े पर पहुंच कर मौके का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया गया। वहीं हल्का पटवारी बताईं की मुन्नी बाई का पूरा घर सहित सभी कुछ जल गया है अनुमानित 3 से 4 लाख रुपये का नुकसान हो गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal