सिद्धार्थ व तनीषा बने अंडर-19 यूपी बैडमिंटन चैंपियन

बैडमिंटन विजेताओं को एक लाख के पुरस्कार वितरित

कानपुर : डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2018 तक ग्रीनपार्क के हर्ष तिवारी बैडमिंटन हॉल में टेस्टी डेरी और एसबीआई के द्वारा प्रायोजित स्वर्गीय कैलाशनाथ टंडन स्मृति एस बी आई यू पी स्टेट जूनियर (अंडर19 बालक/ बालिका)मेजर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट-2018 आज सभी फाइनल मैच खेले गए दर्शकों को कई रोमांचक मैच देखने को मिले। फाइनल परिणाम इस प्रकार हैं—

बालक एकल सिद्धार्थ मिश्ना यू पी बी ए) ने चिराग सेठ नोएडा) को18-21,21-13,21-16से, बालिका एकल तनीषा सिंह (यू पी बी ए) ने शिवांगी सिंह (यू पी बी ए) को 21-16,21-17 से हराकर 19 सिंगल्स ख़िताब अपने नाम किया। बालक जोन राइट+ अभिनव शर्मा (यूपीबीए)ने आयूष राज गुप्ता + तुषार गंगनेजा (इलाहाबाद /यू पी बी ए) को13-21,21-09, 21-16से हराया, बालिका युगल ख़िताब सेजल शुक्ला + शिवागी सिंह (यू पी बी ए) ने अनुषा गोएल+सेहजर चौधरी (नोएडा) को21-16,21-11से हराया, मिश्रित युगल ख़िताब तुषार गगनेजा+तनीसा सिंह (यूपीबीए) ने कुलदीप कमल+खुशी पंत (जौनपुर/मेरठ)को 21-13,21-16से हराकर अपने नाम किया।

पुरस्कार वितरण व समापन के मुख्य अतिथि दया टंडन, अर्पित मेहरा, सोनिया मेहरा, शालिनी भल्ला,आर्यमान भल्ला, डॉ संजय गुप्ता,एम् डी आभा नर्सिंग होम, विजय श्रीवास्तव, स्वदेश श्रीवास्तव, समर इक़बाल (इंटरनैशनल अंपायर,नेपाल)डॉ ए के अग्रवाल(वाईस चेयरमैन के डी बी ए),केदारनाथ सिंह (एमडी UPSIC) ने किया। डीपी सिंह (सचिव केडीबीए) सुशील गुप्ता, महिप सक्सेना ,अरुण दुबे, हेमंत तिवारी, मनीष सिंघल,आशीष गौर, रवि दीक्षित, केशव द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में 5 इवेंट (बालक एकल/युगल,बालिका एकल/युगल व् मिश्रित युगल) आयोजित हुए पुरस्कार राशि 1,00,000 रुपये एकल क्वार्टर फाइनल व् डबल्स सेमीफाइनल खेलने वालो में बांटे गये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com