अगले सप्ताह धमाल, पंचायत 3, इल्लीगल 3 समेत कई रोमांचक सीरीज की होगी बरसात

नई दिल्ली: रत्नम: तमिल एक्टर विशाल स्टारर फिल्म रत्नम अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को हरि ने निर्देशित किया है। इसमें प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, गौतम वासुदेव मेनन, योगी बाबू, मुरली शर्मा, हरीश पेराडी, मोहन रमन और विजयकुमार अहम किरदारों में हैं।

एटलस: हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज की अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म एटलस 24 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ब्रैड पेटन निर्देशित फिल्म में जेनिफर के अलावा लीड रोल में सिमू लियू, स्टर्लिंग के. ब्राउन, ग्रेगरी जेम्स कोहन, अब्राहम पॉपुला, लाना पैरिला और मार्क स्ट्रॉन्ग हैं।

पंचायत 3: वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। यह द वायरल फीवर द्वारा निर्मित और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित है। इस शो में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय और संविका लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

स्वातंत्र्य वीर सावरकर: विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित स्वातंत्र्य वीर सावरकर थिएटर्स में रिलीज होने के तकरीबन दो महीने बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 28 मई को रिलीज होगी। यह फिल्म रणदीप हुडा द्वारा निर्देशित और सह-निर्मित है। इसमें रणदीप ने सावरकर की मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में अंकिता लोखंडे भी हैं।

इल्लीगल 3: लीगल थ्रिलर वेब सीरीज इल्लीगल का तीसरा सीजन 29 मई को जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगा। इसमें नेहा शर्मा, पीयूष मिश्रा, अक्षय ओबेरॉय, नील भूपालम और सत्यदीप मिश्रा के अलावा कई शानदार कलाकार शामिल हैं। यह कानूनी स्ट्रगल और निजी जीवन के ताने-बाने में बुनी एक कहानी है, जिसे साहिर रजा ने निर्देशित किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com