गुप्तकाशी (उत्तराखंड)। त्रियुगीनारायण-पंवाली कांठा ट्रैक पर बारिश और अंधेरे के बीच भटके चारों ट्रैकर सुरक्षित हैं। एसडीआरएफ ने चारों को रेस्क्यू कर लिया है। कोतवाली सोनप्रयाग ने एसडीआरएफ को इनके रास्ता भटकने की सूचना दी थी।
एसआई आशीष डिमरी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने घने अंधेरे एवं दुर्गम पहाड़ी मार्ग पर लगभग चार किलोमीटर पैदल ट्रैक करने के बाद रात करीब 12 बजे चारों को सुरक्षित खोज निकाला। इसके बाद सभी को सकुशल त्रियुगीनारायण तक पहुंचाया गया। इनके नाम हैं-रोहित रावत, संदीप नेगी, निशांत चौहान और गजेंद्र राणा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal