बेलगोरोड। रूस के बेलगोरोड में सोमवार को जब मिसाइल अलर्ट जारी था तब कई विस्फोट सुनाई दिए। यह जानकारी स्पुतनिक संवाददाता ने दी। संवाददाता के अनुसार, शहर के मध्य भाग के ऊपर धुएं का गुबार देखा जा सकता है। बाद में दिन में, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वायु रक्षा ने बेलगोरोड क्षेत्र में एक यूक्रेनी फिक्स्ड-विंग ड्रोन को मार गिराया।
गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने बताया कि बेलगोरोद और बेलगोरोड क्षेत्र से मिसाइल अलर्ट हटा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस हमले में एक व्यक्ति मारा गया जबकि दो अन्य घायल हो गए। गवर्नर ने कहा कि बेलगोरोड की ओर आने वाले कई हवाई लक्ष्य नष्ट किए गए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal