वैसे पेड़-पौधों घर पर लगाने से सुख-शांति रहती है। पेड़-पौधों की अच्छे से देखभाल करना भी बेहद जरुरी होता है। अगर आपके घर में लगे पेड़-पौधे सूखते जा रहे हैं और इसका कोई विशेष कारण भी नहीं है, तो आपको समझना जरुरी है कि धन कुबेर आप से नाराज है। अगर मनीप्लांट सूख जाए तो इस बात का इशारा करता है कि धन कुबेर की कृपा आप पर नहीं है।
वस्तु का खोना या टूटना
जब आपकी कोई भी किमती चीज चोरी हो जाए या फिर बहुत केयर के बाद कोई पसंदीदा वस्तु टूट जाती है तो इस बात का इशारा है कि धन कुबेर आपसे खुश नहीं हैं।
पैसे खोना
अगर आपके भी बार-बार पैसे खो रहे हैं या फिर कहीं गिर जाते हैं। तो आपको समझ जाना चाहिए कि धन कुबेर आपसे नाराज है। जब आप बहुत ही संभालकर पैसे रखने के बाद भी कहीं गिर जाए या फिर चोरी हो जाए, तो समझ जाएं धन कुबेर आपसे नाराज हैं।
घर का शीशा बार-बार टूट जाना
अगर आपके घर में लगा हुआ शीशा बार-बार टूट रहा है। तो इसका मतलब है कि आप पर धन कुबेर की कृपा नहीं बरस रही और धन के देवता आपसे नाराज हैं। घर का शीशा संभालकर रखने के बाद भी शीशा टूट रहा है तो धन कुबेर आपसे नाराज हैं।
घर में मकड़ी का जाले लगना
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal