9 अगस्त 2024 को क्या है?
हर साल शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। नाग पंचमी सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 9 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी। उदया तिथि की अनुसार, नाग पंचमी 9 अगस्त को है। पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की नवमी 8-9 अगस्त को देर रात 12:36 बजे शुरू होगी और 10 अगस्त को देर रात 3.14 बजे समाप्त होगी। वहीं, 9 अगस्त को नाग पंचमी मनाई जाएगी। अगर आप कालसर्प दोष दूर करने के लिए भगवान शिव का पूजन करें और महामृत्युंजय का जाप जरूर करें। इस दिन आप गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। इसके साथ ही आप किसी पवित्र नदी में चादी या तांबे से बना नाग-नागिन का जोड़ा भी प्रवाहित कर सकते हैं या फिर शिवलिंग पर भी अर्पित कर सकते हैं।
नाग पंचमी के दिन राहु-केतू को सही करने के लिए नाग पंचमी पर तुलसी का पौधा लगाएं। कहा जाता है कि इस दिन पौधा लगाकर सेवा करने से राहु शांत होते हैं। आप चाहे तो पीपल के पेड़ के नीचे एक मिट्टी का सांप बनाकर रख आएं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal