बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देकर भारत आ गई हैं और वो फिलहाल भारत रही हैं. हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा है कि उनकी भविष्य की योजनाएं क्या हैं?
बता दें कि शेख हसीना इस समय भारत में हैं, वह सुरक्षित हिंडन एयरबेस पर एक सेफ हाउश में रह रही हैं. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हसीना गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरी थीं, तब से वह यहीं रह रही हैं. लेकिन इस दौरान खबर सामने आ रही है कि वह अपने रहने के लिए सुरक्षित ठिकाने की तलाश कर रही हैं. इस संबंध में शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह किसी भी देश में शरण नहीं लेने जा रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो किसी देश से शरण के लिए अप्रोच नहीं कर रहे हैं.
इन देशों से कर रही हैं संपर्क?
दावा किया जा रहा था कि उन्होंने ब्रिटेन में शरण के लिए आवेदन किया है. इसके अलावा ये भी दावा किया जा रहा है कि शेख हसीना सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात भी जा सकती हैं और इन देशों में शरण ले सकती हैं. हालांकि, इन तमाम अटकलों के बीच अभी तक यह साफ नहीं है कि वह किस देश जाएंगी या भविष्य में भारत में ही रहेंगी. कई रिपोर्ट्स में ये बात भी सामने आई है कि अमेरिका ने उन्हें शरण देने से इनकार कर दिया है. अभी मुख्य रूप से ब्रिटेन, फिनलैंड और सऊदी अरब जैसे तीन देशों के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि शेख कहां जा रही हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal