जहानाबाद। बिहार में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर (वाणावार सिद्धेश्वर धाम) में मची भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कम से कम नौ लोग घायल बताए गए हैं।
जहानाबाद जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने इसकी पुष्टि की है। सोमवार सुबह सूर्योदय के समय यह हादसा हुआ। मंदिर क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवकों की मदद से राहत और बचाव का कार्य चल रहा है। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मंदिर पहुंच चुके हैं। वह हालात का जायजा ले रहे हैं। भगदड़ में सात लोगों की मौत हुई है। मृतकों और घायलों के कुछ परिजन पहुंच चुके हैं। उनसे बातचीत की जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal