पुलिस ने इनपुट के आधार पर 26 अगस्त को जाल बिछाया। पता चला था कि बदमाश रवि गोकुलपुरी इलाके में आ रहा है। आरोपी करीब 11.45 बजे जब इलाके से गुजरा तो पुलिस ने मोटरसाइकिल रोकने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक बदमाश ने फायरिंग की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रवि के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। उसके पास से एक 7.65 एमएम की पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा, एक चोरी की मोटरसाइकिल भी मिली, जो जीटीबी एन्क्लेव से चोरी की गई थी।
नीरज अरोड़ा हत्या के मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें भूपेंद्र उर्फ जालिम और नीरज कुमार शामिल हैं। हत्या के पीछे का कारण शराब पीने के दौरान विवाद को बताया गया था। आरोपियों ने नीरज पर गली में हमला किया और रवि ने बेदर्दी से गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
रवि उर्फ रिंकू के खिलाफ गोकलपुरी थाने में धारा 221/132/109(1) बीएनएस और 106 बीएनएसएस तथा 25/27/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
आरोपी रवि उर्फ रिंकू पहले से ही पुलिस फाइलों में हिश्ट्रीशीटर दर्ज है। उस पर तीन हत्या सहित कुल सात पहले ही पांडव नगर थाने में दर्ज हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal