यूक्रेन का एक एफ-16 जेट क्रैश हो गया है. यूक्रेन का आरोप है कि रूस के हमले में विमान क्रैश हुआ है. यूक्रेन के राष्ट्ररपति ने वायुसेना प्रमुख को बर्खास्त कर दिया है.
बता दें, रूस के साथ गोलीबारी के वक्त एफ-16 क्रैश हो गया है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एयरक्राफ्ट किन परिस्थितियों में नीचे गिरा. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि पैट्रियट मिसाइल बैटरी की मदद से गोलीबारी के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. मामले में पायलट की गलती से भी इनकार नहीं हो सकता है. क्रैश के कारण यूक्रेन और पश्चिमी देशों के अलग-अलग हैं. पश्चिमी देशों का मानना है कि एयरक्राफ्ट रूसी सेना का निशाना नहीं बना है. बल्कि, यूक्रेन का कहना है कि जेट को रूस ने मार गिराया है. इसमें पायलट की गलती नहीं है.
मृतक पायलट का नहीं हुआ खुलासा
यूक्रेन की ओर से अब तक मृतक पायलट की पहचान उजागर नहीं की गई है. हालांकि, वायुसेना की कुछ रिपोर्टों की मानें तो पायलट का नाम ओलेक्सी मेस था. पायलट को मूनफिश के नाम से भी जानते थे. पायलट का अंतिम संस्कार किया जा चुका है.
पहले भी सैन्य प्रमुखों पर कार्रवाई कर चुके हैं जेलेंस्की
बता दें, ऐसा दूसरी बार है कि जब यूक्रेनी सेना के प्रमुख को पद से बर्खास्त किया गया हो. इससे पहले फरवरी में जेलेंस्की ने यूक्रेनी आर्मी चीफ वालेरी जालुजनी को बर्खास्त कर दिया था. जेलेंस्की ने जालुजनी की जगह जनरल ओलेक्सेंडर सिर्स्की को नियुक्त किया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal