कोलकाता। आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फिर से सक्रिय हो गया है। गुरुवार सुबह कोलकाता के दो स्थानों पर ईडी ने छापा मारा है। ईडी अधिकारियों के साथ केंद्रीय बलों के जवान भी मौजूद हैं।
ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6:30 बजे टाला इलाके के एक बहुमंजिला अपार्टमेंट में पहुंचे, जहां उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया। इस अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर संदीप घोष के करीबी व्यवसायी चंदन लौह रहते हैं। कालिंदी में भी एक जगह दबिश दी गई है। कालिंदी में तलाशी ऑक्टेन मेडिकल नामक एक कंपनी के कार्यालय में चल रही है। यह कंपनी चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति करती है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal