इस्राइल और हमले के बीच इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र में अपने हमले को और तेज कर रहे हैं.
इस्राइली नागरिक कर रहे प्रदर्शन
बता दें, हमास के चंगुल में फंसे इस्राइली नागरिकों की रिहाई न हो पाने से इस्राइली नागरिक नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में इस्राइली प्रदर्शनकारियों ने सेना मुख्यालय सहित विभिन्न सरकारी दफ्तरों पर धावा बोल दिया. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उन्होंने जमकर नारेबाजी की. लोगों ने गाजा में बंधक बनाए गए 100 से अधिक लोगों की रिहाई के लिए सरकार पर हमास के साथ शांति समझौते के लिए दबाव डाला.
शांति समझौते के लिए हो रही बातचीत नाकाफी
प्रदर्शनकारियों ने सरकार के विरोध में मार्च निकाला. प्रदर्शन में बंधकों के परिजन भी शामिल हुए. परिजनों ने कहा कि रिहाई के लिए हो रही बातचीत नाकाफी है. कई लोगों ने शांति समझौते में विफल होने का ठीकरा प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर फोड़ा. गाजा से दो सप्ताह पहले छह बंधकों का शव बरामद हुआ था. जिससे इस्राइलियों में काफी अधिक रोष है.
सात अक्तूबर से जारी है युद्ध
इस्राइल और हमास के बीच सात अक्टूबर से हो रहा है, जब अलसुबह हमास ने इस्राइली शहरों पर ताबड़तोड़ पांच हजार रॉकेटों से हमला कर दिया. इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले को आंतकी हमला बताया. युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक वे कई बार कसम खा चुके हैं कि वे हमास को पूरी तरह से जब तक खत्म नहीं कर देते तब तक युद्ध विराम नहीं करेंगे.
40 हजार से अधिक फलस्तीनियों की मौत
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal