लखनऊ। श्रीमती रुचिरा सेनगुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष ,आवा, मध्य कमान ने लखनऊ छावनी स्थित कमान अस्पताल, मध्य कमान का दौरा किया और अत्याधुनिक ‘मानव दूध बैंक’ – मातृ सुधा का उद्घाटन किया। इस अनूठी और नवीन सुविधा से नवजात गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती क्षेत्र के उच्च जोखिम वाले नवजात शिशुओं को अत्यधिक लाभ होगा। मानव दूध बैंक उन शिशुओं की देखभाल करेगा जहां विभिन्न कारणों से मां का दूध तुरंत उपलब्ध नहीं होता है। वैज्ञानिक शोध से यह साबित हुआ है कि जिन शिशुओं को केवल माँ का दूध दिया जाता है, उनमें वैकल्पिक आहार की तुलना में बेहतर प्रतिरक्षा और अच्छे न्यूरोलॉजिकल परिणाम होते हैं। उन्होंने ऑन्कोलॉजी वार्ड, प्रेरणा सेल, अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (ईआईसी) और सूर्य सैनिक निवास का भी दौरा किया और मरीजों और उनके परिवारों से बातचीत की। क्षेत्रीय अध्यक्ष आवा ने मरीजों के साथ बातचीत की और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने में टीम ‘सूर्य हीलर्स’ के सराहनीय प्रयासों की सराहना की।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal