पटना। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है। हरियाणा में जहां बीजेपी की एंटी इनकंबेंसी की वजह से कांग्रेस अपनी जीत लगभग पक्की मान रही थी, तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में भी पार्टी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी। लेकिन नतीजों में इसके उलट प्रदर्शन रहा। हरियाणा में पार्टी 90 में से 37 सीटें जीत कर बहुमत से दूर रही, तो जम्मू-कश्मीर में पार्टी 90 में से सिर्फ 6 सीटें ही जीत पाई। पार्टी के इस कमजोर प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने प्रतिक्रिया दी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal