दिल्ली के पूर्व सीएम, भाजपा के कदृावर नेता मदनलाल खुराना का निधन

नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व सीएम और भाजपा के कदृावर नेता मदनलाल खुराना का शनिवार को निधन हो गया है। खुराना का निधन कीर्ति नगर स्थित आवास पर रात 11 बजे हुआ है। वो 82 साल के थे। उनका पार्थिव शरीर आज रविवार 12 बजे अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी के दिल्ली कार्यालय, 14 पंडित पंत मार्ग पर रखा जाएगा। साल 1993 से 1996 तक मदनलाल खुराना दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे थे। साथ ही साल 2004 में वह राजस्थान के राज्यपाल रहे।

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता और उनके पुत्र हरीश खुराना ने बताया कि वर्ष 2011 से उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से वह अस्वस्थ चल रहे थे। सीने में संक्रमण होने के कारण उनके पिता का शनिवार रात 11 बजे निधन हो गया। हरीश ने बताया कि शनिवार सुबह से ही उनके पिता को सांस लेने में समस्या हो रही थी। 5 साल पहले उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था तभी से वह बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार आज रविवार को किया जाएगा। मदनलाल खुराना के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं। पिछले महीने उनके एक अन्य बेटे विमल खुराना दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com