पटना के प्रख्यात पैथोलॉजिस्ट दिलीप सेन का निधन, सीएम ने जताया शोक

पटना : सेन डाॅयग्नोस्टिक के संस्थापक डाॅ. दिलीप सेन का शनिवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। 93 वर्षीय दिलीप सेन पीएमसीएच के छात्र रहे और इंगलैंड में भी शिक्षा ली। केन्द्र सरकार की नौकरी छोड़ उन्होंने 1965 में उन्होंने सेन डाॅयग्नोस्टिक की नींव रखी थी। इयकस अभी उनके पुत्र डा.संदीप सेन संचालित करते हैं। दिलीप सेना के पिता सुशीलानंद सेन सिविल सर्जन थे। परिवार में दिलीप सेन की पत्नी और एक पुत्र और एक पुत्री हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डा.दिलीप सेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि वे एक प्रख्यात पैथोलाॅजिस्ट थे। अपने बलबूते सेन डाॅयग्नोस्टिक को आसमान की ऊंचाईयों तक पहॅुचाया। उन्होंने जो काम किया गया है, वह चिकित्सा के क्षेत्र में आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेन डाॅयग्नोस्टिक की इतनी ख्याति है कि इस संस्थान के द्वारा किया गया टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अस्पताल और चिकित्सक बेहिचक मानते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. दिलीप सेन ने चिकित्सा के क्षेत्र में जो काम किया है, वह बिहार और देश के लिए गौरव की बात है। उनका निधन चिकित्सकीय क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com