बदला मौसम, बद्रीनाथ में बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त

गोपेश्वर : चमोली जिले में शनिवार की सुबह से मौसम के करवट बदलते ही शीतलहर बढ़ गई है। जिले के उंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फवारी हुई है। बद्रीनाथ में डेढ़ फीट तक बर्फ जमी हुई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बद्रीनाथ में बिजली एवं पानी पूरी तरह से ठप हो गया है। यात्रियों के साथ ही आम लोग गर्मकुंड से पानी लाकर उसका उपयोग कर रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय लोग बर्फ हटाने में जुटे हैं। हालांकि रविवार की सुबह मौसम कुछ हद तक साफ होने के कारण यात्री व स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि सुबह ही धूप खिल गई है। शनिवार की सुबह से ही जिले में झमाझम बारिश शुरू हो गई थी। नीचले स्थानों पर बारिश तो ऊपरी इलकों में बर्फबारी के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया था, जिससे पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। लोग दिन भर घरों में ही दुबके रहे। इसके अलावा, बद्रीनाथ सहित, हेमकुंड, औली, गौरसौं, रूद्रनाथ, तुंगनाथ आदि स्थानों पर जमकर बर्फवारी हुई है। बद्रीनाथ में बर्फ जमी हुई है, जिससे बिजली एवं पानी पूरी तरह से बाधित हो गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com