MP Polls : कांग्रेस ने मालवा-निमाड़ की 41 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए

इंदौर : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मालवा-निमाड़ क्षेत्र की 41 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। इसमें पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जीते सभी 9 विधायकों को टिकट दिए गए हैं। शनिवार को जारी की 155 उम्मीवारों की सूची में मालवा-निमाड़ क्षेत्र में अनुभवी कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ युवाओं पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है, जिसमें प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष को मौका दिया गया। इंदौर शहर की पांच सीटों में से कांग्रेस ने विधानसभा नंबर-03 से अश्विन जोशी को उम्मीदवार घोषित किया। कांग्रेस के लिए इस सीट को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही थी। इस बार टिकट की दावेदारी में चाचा-भतीजा मैदान में थे। अश्विन जोशी और पिंटू जोशी के बीच में टिकट को लेकर हो रही खींचतान में आखिरकार पार्टी ने पूर्व कांग्रेस विधायक अश्विन जोशी पर विश्वास जताया। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवम्बर को मतदान होना है, जिसके लिए सभी राजनैतिक दल मैदान में हैं। वैसे मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच ही तय मन जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com