इंफाल। सुरक्षा बलों ने भारत-म्यांमार सीमा पर एसओआरईपीए के चार कैडर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि तेंग्नौपाल जिले के मोरेह थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारत-म्यांमार सीमा स्तंभ 79 (पांगल बस्ती) के पास सुरक्षा बलों को यह कामयाबी मिली। चारों के पास से एक स्मार्टफोन और तीन सिम कार्ड बरामद हुए।
गिरफ्तार कैडरों की पहचान लाइशंगथेम सोमोरजीत सिंह उर्फ लेंबा (34), पेबम मालेमंगनबा सिंह उर्फ लामंगनबा (18), लाइशराम नेल्सन सिंह उर्फ फिरेपा (22) और निंगथौजम मिलन मैतेई उर्फ खंबा (25) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal