अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन विमान हादसे को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आसमान साफ होने के बाद भी सैन्य हैलीकॉप्टर यात्री विमान की ओर कैसे और क्यों बढ़ता रहा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन विमान हादसे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ‘आसमान साफ होने के बाद भी ये हादसा कैसे हो गया? हेलीकॉप्टर, विमान की ओर कैसे बढ़ता चला गया. वह दाएं बाएं, ऊपर या नीचे क्यों नहीं मुड़ा? यह हादसा रोका जा सकता था.’ आपको बता दें कि अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में व्हाइट हाउस से तीन किलोमीटर दूर कनाडा एयरलाइन के विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई. यह विमान अमेरिकी शहर कंसास सिटी से वाशिंगटन की ओर आ रहा था. हादसे के बाद विमान पोटोमैक नदी में जा गिरा. बताया जा रहा है कि इस हादसे में विमान में सवार सभी 67 यात्रियों की मौत हो चुकी है. अब तक 18 शव नदी से बाहर निकाले गए हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal