कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत कल रात दस दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंच गए।वो इस दौरान संगठन की संरचना का आकलन करेंगे। भविष्य की रूपरेखा के लिए कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।वरिष्ठ संघ कार्यकर्ता जिष्णु बसु के अनुसार, डॉ. भागवत केरल से बंगाल में पहुंचे हैं। सात से 10 फरवरी तक वे दक्षिण बंगाल क्षेत्र के संघ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, कोलकाता, और उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले शामिल हैं। संघ प्रमुख 13 फरवरी को मध्य बंगाल क्षेत्र की ओर बढ़ेंगे। इसमें बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, और नदिया जिले शामिल हैं।डॉ. भागवत 11 और 12 फरवरी को एक मंथन सत्र में भी भाग लेंगे और 14 फरवरी को मध्य बंगाल क्षेत्र में नए संघ कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वो 16 फरवरी को बर्दवान के साई कॉम्प्लेक्स में संघ कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal