इंफाल। मणिपुर के राज्यपाल की अपील के बाद जिला पुलिस, असम राइफल्स और सीआरपीएफ द्वारा किए गए जन-जागरूकता प्रयासों के तहत चुराचांदपुर और इंफाल ईस्ट जिलों में लोगों ने लगातार दूसरे दिन स्वेच्छा से हथियार और गोला-बारूद समर्पित किए।
पुलिस ने रविवार को बताया कि चुराचांदपुर जिले में कुल 16 हथियार और गोला-बारूद समर्पित किए गए, जिनमें 01 एम-16 राइफल, 01 सात .62 मिमी एसएलआर राइफल, 02 एके-47 राइफल, 03 इंसास राइफल, 02 एम-79 अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, 01 नौ एमएम कार्बाइन मशीन गन, 01 पचपन एमएम मोर्टार, 03 .303 राइफल, 02 सिंगल बैरल राइफल, 64 जिलेटिन स्टिक्स, 10 राउंड 60 मिमी पंपी (आत्मनिर्मित मोर्टार) गोला-बारूद, 17 राउंड एके गोला-बारूद, 40 राउंड 5.56 मिमी राइफल गोला-बारूद और 03 राउंड 9 एमएम कैलिबर गोला-बारूद शामिल हैं।
वहीं, इंफाल ईस्ट जिले में 01 हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद समर्पित किया गया, जिसमें 01 सीएमसी कार्बाइन विद मैगजीन, 06 दो इंच मोर्टार शेल, 1200 राउंड 5.56×30 मिमी गोला-बारूद और 2200 राउंड .22 कैलिबर गोला-बारूद शामिल हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal