नई दिल्ली। तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार सुबह एसएलबीसी (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) टनल परियोजना का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें आठ मजदूर फंस गए। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान रविवार को भी जारी है। हालांकि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को सुरंग के ढह चुके हिस्से तक पहुंचने में गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी के मुताबिक राज्य सरकार विशेषज्ञों की मदद ले रही है, जिनमें पिछले साल उत्तराखंड में इसी तरह की घटना में फंसे श्रमिकों को बचाने वाले लोग भी शामिल हैं।
फंसे हुए लोगों में से दो इंजीनियर और दो ऑपरेटर हैं। चार अन्य मजदूर हैं। ये सभी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।
घटना के कुछ घंटे बाद ही कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बचाव प्रयासों के बारे में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से बात की। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को बचाव कार्यों में केंद्र सरकार की ओर से पूरी सहायता का आश्वासन दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal