श्रद्धा कपूर का एक लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह बॉसी लुक में नजर आ रही है. श्रद्धा ने वाइट कलर का टू-पीस को-ऑर्ड सेट पहना था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने सिंपल अंदाज के लिए जानी जाती है. वह जिस भी लुक में आती है फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं. हाल ही में वह ग्लैमरस लुक में नजर आई है. दरअसल, एक्ट्रेस एक कॉर्पोरेट इवेंट में नजर आई हैं, जिसमें वह बॉसी लुक में दिखाई आ रही है. इस इवेंट में उन्होंने वाइट कलर का टू-पीस को-ऑर्ड सेट पहना था. एक्ट्रेस अपने
श्रद्धा ने इवेंट के लिए माजे ब्रांड का एक शानदार को-ऑर्ड सेट पहना, जो नए ट्रेंड्स सेट कर रहा है. एक्ट्रेस ने वाइट बस्टियर टॉप और मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट पहनी थी. यह स्ट्रैपलेस बस्टियर का सिल्हूट बॉडी फिट था, जो श्रद्धा को बॉडी कर्व्स खूबसूरती से फ्लॉन्ट करने दे रहा था.
उनकी ड्रेस की कीमत
बस्टियर में मोती से बने फूलों वाले बटन थे, जो उसे शाही बना रहे थे. बस्टियर की दोनों तरह फ्लैप पॉकेट थी. श्रद्धा कपूर ने अपने फैंसी बस्टियर को मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट के साथ पेयर किया. उनके बस्टियर टॉप की कीमत 28,500 रुपये और फ्लेयर्ड पैंट की कीमत भी 28,500 रुपये बताई जा रही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
