लेबनान में रविवार को इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्ला के एक सदस्य की मौत हो गई. दक्षिणी लेबनान के कौतारियत अल सियाद में इजरायली ड्रोन ने इस हमले को अंजाम दिया. ड्रोन ने कौतारियत अल सियाद की पूर्वी सड़क पर एक चल रही एक कार पर हमला किया. घंटों बाद यहां पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन केंद्र ने एक शख्स की मौत और एक के घायल होने की पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक हारौफ शहर का रहने वाला हिजबुल्ला सदस्य हुसैन नस्र था. इस हमले में एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal