सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी, एक लाख के पास पहुंचे पीली धातु के दाम

 शादियों का सीजन आते ही सर्राफा बाजार में उछाल शुरू हो गया है. जिसके चलते सोने की कीमत हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं. इसी के साथ सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पास पहुंच गया है

शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले एक महीने में ही सोने की कीमतों में 12 हजार रुपये से ज्यादा की तेजी हुई है. जबकि एक साल के भीतर सोने का भाव करीब 30 हजार रुपये बढ़ गया है. वहीं चांदी भी एक साल में 20 हजार रुपये प्रति किग्रा तक महंगी हो गई है. बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह दस बजे के आसपास सोना 1540 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि इस दौरान चांदी का भाव 470 रुपये प्रति किग्रा के उछाल के साथ ट्रेड करना नजर आया. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमतें 90,842 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़कर 99,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं.  वहीं चांदी का भाव बढ़कर 96,190 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.

MCX पर सोने-चांदी के दाम

वहां मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना फिलहाल 1.66 प्रतिशत यानी 1611 रुपये के उछाल के साथ 98,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.53 प्रतिशत यानी 500 रुपये की तेजी के साथ 95,747 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.

विदेशी बाजार में धातुओं की कीमत

उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना 1.90 प्रतिशत यानी 65.20 डॉलर की तेजी के साथ 3490.50 डॉलर प्रति औंस हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.81 प्रतिशत यानी 0.26 डॉलर के उछाल के साथ 32.79 डॉलर प्रति औंस में बिक रहा है.

दिल्ली-मुंबई और कोलकाता में क्या हैं रेट?

राजधानी दिल्ली में फिलहाल 24 करैट शुद्धता वाला सोना 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. जबकि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 90,567 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. वहीं चांदी का भाव यहां 95,940 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड 90,723 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 98,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 96,100 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 90,603 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 98,840 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 95,920 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 90,98 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 99,260 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. जबकि चांदी का भाव यहां चढ़कर 96,330 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com