Akshaya Tritiya 2025: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. यह हिंदुओं का एक पवित्र और महत्वपूर्ण त्योहार है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को मनाई जाएगी. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से जीवन में सौभाग्य, सुख-शांति और धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है. साथ ही यह दिन दान-पुण्य और पुण्य अर्जित करने का उत्तम अवसर माना जाता है. इसी क्रम में आइए जानते हैं अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त कब है और इस दिन क्या करना शुभ होता है…
पूजा का शुभ मुहूर्त
इस वर्ष अक्षय तृतीया की तिथि 29 अप्रैल 2025 को शाम 5:31 बजे से शुरू होकर 30 अप्रैल को दोपहर 2:12 बजे तक रहेगी. पूजा के लिए सबसे शुभ मुहूर्त 30 अप्रैल को सुबह 5:40 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक रहेगा. इस समय भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा करना सबसे फलदायी माना जाता है.
अक्षय तृतीया के दिन किए जाने वाले शुभ कार्य-
1. अक्षय तृतीया के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करना और जरूरतमंदों को दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
2. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए.
3. अक्षय तृतीया पर विष्णु जी और माता लक्ष्मी की पूजा करना और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना शुभ माना जाता है.
4. सोना खरीदना अक्षय तृतीया के दिन का एक प्रचलित रिवाज है.
5. माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से घर में धन-वैभव की वृद्धि होती है.
6. अक्षय तृतीया के दिन कोई नया बिजनेस शुरू करना, विवाह करना, गृह प्रवेश, वृक्षारोपण करना शुभ माना जाता है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
