Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो ‘उड़ने की आशा’ टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 29 अप्रैल के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.
रोशनी उठाएगी कृष की जिम्मेदारी
शो में आप देखेंगे कि कृष के सामने रोशनी की सच्चाई बाहर आ जाती है. उसे पता चल जाता है कि रोशनी ही उसकी आई है. वहीं दूसरी ओर रोशनी अपनी आई सुप्रिया से वादा करती है कि थोड़े टाइम में वो क्रिश की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हो जाएगी.
रोशनी करेगी सचिन के लिए फेक सवारी अरेंज
सायली जब शिखा से मिलती है तो शिखा को सुल्तान का कॉल आता है और वो शिखा से अपने एक्टिंग ऑफर के बारे में पूछता है. तो वहीं उसे सायली की आवाज सुनाई देती है और शिखा उससे झूठ बोलती है वहीं शिखा सायली से कहती है कि वो आराम से उसे माला बनाना सिखा दे ताकि रोशनी को कृष के साथ और टाइम मिल जाए. वहीं दूसरी ओर रोशनी जब कृष के साथ टाइम स्पेंड कर रही होती है तो सचिन वापस आ जाता है. वहीं रोशनी सचिन के लिए एक फेक सवारी अरेंज करती है.
कृष अपनी मां के साथ शेयर करेगा दुख
कृष अपनी मां रोशनी से अपना दर्द बांटता है और कहता है कि स्कूल में सब उसका मजाक बनाते हैं कि उसके पास उसकी मां नहीं है. वहीं रोशनी कृष को कहती है कि यह हमारा सीक्रेट है और यह कभी भा बाहर नहीं आना चाहिए. वहीं अब देखना यह है कि क्या सचिन रोशनी की सच्चाई जान पाएगा या फिर आएगा कोई नया तूफान.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
