पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, अखनूर और सुंदरबनी में सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर फायर किया है. पाकिस्तानी सेना की इस फायरिंग का मकसद दोनों देशों के रिश्तों में और तनाव बढ़ाना और भारत की सैन्य चौकियों को निशाना बनाना था.
इंडियन आर्मी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना ने खुद इस फायरिंग की जानकारी दी. भारतीय सेना ने कहा कि 29-30 अप्रैल की रात में पाकिस्तानी सेना की चौंकियों से हमला किया गया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के अखनूर, सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार से बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. पाकिस्तानी सेना की इस हरकत का भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया.
पिछले सप्ताह पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक दिल दहला देने वाला आतंकी हमला हुआ था. आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 हिंदुओं की निर्मम हत्या कर दी थी. आतंकियों ने पर्यटकों की पैंट तक उतरवाई, जिससे उनके धर्म की पहचान की जा सके. आतंकियों ने कलमा व आजान भी सुनाने के लिए कहा. इस बर्बर हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित जैश-ए-मोहम्मद के सहयोगी संगठन ने ली है. हमले के बाद देशभर में भारी आक्रोश है. भारतीय पाकिस्तान का कड़ा विरोध कर रहे हैं.
भारत की सख्त प्रतिक्रिया
भारत ने इस आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया है. पाकिस्तान के नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तानियों के लिए वीजा प्रक्रिया पर भी अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है. पाकिस्तान भारत के फैसलों से बहुत परेशान है. खासतौर पर सिंधु जल संधि के रद्द होने से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
