- ATM से पैसा निकालना महंगा हो गया है.
- ट्रांजेक्शन लिमिट के बाद एटीएम से कैश निकालने पर दो रुपये एक्सट्रा चार्ज लगेगा.
- RBI इस प्लान को पहले ही कर चुका है मंजूर.
- एनपीसीआई ने दिया था ये प्रस्ताव.
ATM Transaction: आज से ATM से पैसा निकालना ज्यादा महंगा हो गया है. अब एटीएम ट्रांजेक्शन पर लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल करने पर दो रुपये एक्सट्रा चार्ज होगा. आसान भाषा में बताएं तो फ्री ट्रांसेक्शन लिमिट क्रॉस करने के बाद, आपको हर ट्रांजैक्शन के लिए पहले से ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा. प्रति ट्रांजेक्शन दो रुपये बढ़ाए गए हैं. तय लिमिट क्रॉस होने के बाद ये चार्ज कटेगा.
हर बैंकों ने बढ़ाई ट्रांजेक्शन फीस
कुछ बैंकों में ट्रांजेक्शन चार्ज 19 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये कर दिया गया है तो कई बैंकों में ट्रांजेक्शन लिमिट के बाद एटीएम से पैसे निकालने पर 23 रुपये कटेंगे. बता दें, वर्तमान में एक माह में बैंकों की फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट चार बार की है. वहीं, दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकलाने वाले लोगों के लिए ट्रांजेक्शन लिमिट तीन बार की है.
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को दी जानकारी
बता दें, देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में शामिल एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को इस बढ़ोत्तरी की जानकारी दे दी है. बैंक ने कहा है कि एक मई से ट्रांजेक्शन लिमिट के बाद भी अगर आप एटीएस से कैश निकालते हैं तो हर ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये की बजाए 23 रुपये की ट्रांजेक्शन फीस चुकानी होगी. एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को सहूलियत दी है कि अगर आप उसके ही एटीएम से पैसा निकालते हैं तो पांच बार फ्री में कैश निकाल सकते हैं. लेकिन आप अगर एचडीएफसी एटीएम कार्ड से दूसरे बैंक की मशीन से पैसे निकालते हैं तो आप तीन बार फ्री में कैश निकालने की सहूलियत है. इसके बाद आपको ट्रांजेक्शन चार्ज भरना होगा.
आरबीआई ने किया मंजूर
ऐसे ही राष्ट्रीय बैंकों ने भी अपनी लिमिट तय की है. तय लिमिट के बाद राष्ट्रीय बैंक अब 19 की बजाए 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन फीस लेंगे. बता दें, आरबीआई ने इस प्लान को पहले ही मंजूरी दे दी है. एनपीसीआई ने आरबीआई के समक्ष ये प्रस्ताव रखा था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
