सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, 93,500 के नीचे पहुंचा दाम

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव गिरकर 93,500 रुपए के नीचे आ गया है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 968 रुपए कम होकर 93,393 रुपए हो गई है। यह पहले 94,361 रुपए थी।

वहीं, चांदी की कीमत 86 रुपए बढ़कर 94,200 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी की कीमत 94,114 रुपए प्रति किलो थी।

हाल के दिनों में सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते सोने की कीमत करीब 2,200 रुपए कम हो गई है। 22 अप्रैल को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव अब तक के उच्चतम स्तर 1,00,000 रुपए को छू गया है।

इसके अतिरिक्त, 22 कैरेट के सोने की कीमत 91,115 रुपए प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट के सोने का भाव 83,120 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के सोने की कीमत कम होकर 75,650 रुपए हो गई है।

हाजिर के उलट वायदा बाजार में सोने में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, कीमत 93,000 रुपए के करीब बनी हुई है। सोने का 5 जून का कॉन्ट्रैक्ट करीब एक प्रतिशत बढ़कर 93,215 पर है।

सोने की कीमतों में कमी आने की वजह डॉलर के मुकाबले रुपए का मजबूत होना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में कमी आना है।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 40 पैसे की तेजी के साथ 84 के स्तर के नीचे पहुंच गया है। यह सात महीनों में पहला मौका है जब डॉलर की तुलना में रुपया इस स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बीते कुछ दिनों में सोने की कीमतों में नरमी देखी गई है। फिलहाल यह 3,265 डॉलर प्रति औंस के करीब बना हुआ है। 22 अप्रैल को यह 3,500 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com