दिशा हर अंदाज में अपनी फिटनेस दिखाती हैं. पिछले दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बागी 2’ में नजर आईं दिशा अब जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगी. लेकिन इस बीच दिशा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने उनके फैन्स को फिर से उनका दीवाना बना दिया है.
दरअसल दिशा पटानी को डांस का काफी शौक है और अपने इसी शौक का एक मजेदार वीडियो दिशा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में दिशा हॉलीवुड पॉपस्टार बियोन्से को डांस में टक्कर देती नजर आ रही हैं. दरअसल इस वीडियो में एक तरफ बियोन्से और दूसरी तरफ दिशा डांस करती दिख रही हैं और यकीन मानिए इस वीडियो से साफ है कि दिशा पटानी किसी इंटरनेशनल स्टार से कम नहीं हैं. दिशा ने यह वीडियो महज 4 घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, और अभी तक 11 लाख से ज्यादा व्यू इस वीडियो को मिल चुके
बता दें कि दिशा पटानी ने 2016 में फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी और तभी से अपने मासूम चेहरे के चलते दिशा लोगों के दिलों में छा गईं. दिशा पटानी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैनफॉलोइंग है. दिशा के सिर्फ इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हैं. जबकि ट्विटर पर दिशा के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ 99 लाख है.
Wanted to make this for a very long time, just for fun, a tribute to my idol @Beyonce ❤️ thanks @jamesdance_ for teaching me the block and @shariquealy for the cool edit🤗🤗❤️ pic.twitter.com/PZm9cbEjBI
— Disha Patani (@DishPatani) May 26, 2018
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				 
						
					 
						
					