श्रीनगर : राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) शनिवार को मध्य और उत्तरी कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इस दौरान संदिग्ध स्थानों पर तलाशी की जा रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी क्षेत्र में संदिग्ध आतंकी गतिविधियों पर चल रही कार्रवाई के सिलसिले में की जा रही है। सोपोर, बारामुला, हंदवाड़ा, गांदरबल और श्रीनगर इलाकों में छापेमारी जारी है। हालांकि अभी तक किसी गिरफ्तारी या बरामदगी की कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है।
गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद से ही जांच एजेसिंया आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिेए लगातार तलाशी और छापेमा्री कर रही हैं। इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा कई आतंकियों कोे भी मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal