अजमेर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार शाम को धार्मिक नगरी पुष्कर पहुंचे।
डॉ. भागवत संघ के स्वयंसेवक एवं अधिवक्ता जेपी राणा के पुत्र वैभव राणा की शादी में शिरकत करने पुष्कर के समीप स्थित गनाहेड़ा में संचालित एक निजी रिसोर्ट में पहुंचे थे। डॉ. भागवत के पुष्कर आने की पुख्ता जानकारी के बाद जिला पुलिस एवं प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि डॉ. भागवत की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है। साथ ही उच्चाधिकारियों से मिले सभी निर्देशों का पालन किया गया। उल्लेखनीय है कि संघ प्रमुख डॉ. भागवत इससे पहले 11 सितंबर 2019 को एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर पुष्कर आए थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal