जेरूसलम : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान में फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा के नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि “वे इतिहास, न्याय और मानवता के गलत पक्ष पर खड़े हैं।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब इन देशों ने गाजा में तुरंत युद्धविराम की मांग की है और इजराइल पर संभावित प्रतिबंधों की चेतावनी दी है।
नेतन्याहू ने वाशिंगटन में हुई एक भीषण गोलीबारी की घटना का हवाला देते हुए बताया कि एक “निर्दयी आतंकवादी” ने एक यहूदी जोड़े यारोन लिशिंस्की और सारा मिलग्रम की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि “यह आतंकवादी सिर्फ इसलिए मार रहा था क्योंकि वे यहूदी थे।”
नेतन्याहू ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को संबोधित करते हुए कहा कि “आप लोग हमसे चाहते हैं कि हम युद्धविराम कर लें, जबकि हम मास मर्डरर संगठन हमास से लड़ रहे हैं। आप चाहते हैं कि हमास फिर से खड़ा हो, अपनी सेना बनाएं और फिर से हमला करें।”
बेंजामिन नेतन्याहू आगे कहा, “आप न्याय के खिलाफ हैं, मानवता के खिलाफ हैं, और इतिहास के गलत पक्ष पर खड़े हैं।”
उल्लेखनीय है कि फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा की सरकारों ने हाल ही में गाजा में मानवीय हालात को देखते हुए इजराइल से तत्काल युद्धविराम की अपील की थी। इसके अतिरिक्त, कुछ नेताओं ने प्रतिबंधों की भी चेतावनी दी थी, अगर इजराइल ने सैन्य अभियान नहीं रोका।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal