रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली स्थित भारत मंडपम में नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। नई दिल्ली रवाना से पहले मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बैठक में छत्तीसगढ़ की भावी विकास योजनाओं और राज्य के दृष्टिकोण को नीति आयोग के समक्ष रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत के प्रधानमंत्री के लक्ष्य के अनुरूप, हमारा उद्देश्य विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है। साय ने इस दौरान राज्य के विकास रोडमैप, नक्सलवाद के अंत और नई औद्योगिक नीति को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर और अन्य क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। नक्सलवाद अब समाप्ति की ओर है। उन्होंने कहा कि बैठक में राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक अवसरों की संभावनाओं पर भी प्रकाश डालेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal