ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (ग्रेटर नोएडा) में खेले जा रहे इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड चैंपियनशिप के पांचवे दिन इंडियन वॉरियर्स ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए एशियन किंग्स को डीएलएस पद्धति के तहत 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यह वॉरियर्स की लगातार तीसरी जीत रही, जिससे वे पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।
इस मुकाबले में एशियन किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ओपनर इम्तियाज अहमद और तिलकरत्ने दिलशान की अनुभवी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। इम्तियाज (19) के आउट होने के बाद किंग्स की पारी लड़खड़ा गई। दिलशान (23) ने कुछ देर तक मोर्चा संभाला, लेकिन लगातार गिरते विकेटों ने उन पर दबाव बना दिया और वे सुमित सिंह की गेंद पर पगबाधा हो गए। इसके बाद उमंग शर्मा (25) और बिपुल शर्मा (48) ने पारी को फिर से संभाला, और अंत में अमित मिश्रा की तूफानी 6 गेंदों में 24 रन की पारी ने स्कोर को 195 रन तक पहुंचाया, जो कि मुकाबले को प्रतिस्पर्धी बना गया।
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन वॉरियर्स की शुरुआत लड़खड़ाई और उन्होंने केवल 10 रन पर कप्तान प्रियंक पंचाल का विकेट खो दिया। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाल लिया। 9 ओवर के बाद बारिश ने खेल में खलल डाला, उस समय वॉरियर्स 3 विकेट पर 87 रन बना चुके थे। डीएलएस मैथड के अनुसार उन्हें अगली 30 गेंदों में 63 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। मौसिफ खान (31), केदार देवधर (33), पवन नेगी नाबाद (42) और 12 गेंदों में ताबड़तोड़ 33 रन बनाकर अरुण छपराना की दमदार पारियों की बदौलत वॉरियर्स ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। अरुण छपराना को मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal