नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की पीआर राजनीति ने पंजाब की ‘युद्ध नशेयाँ विरुद्ध’ मुहिम को भी दिखावटी तमाशा बना दिया।
चुघ ने शनिवार को जारी बयान में आरोप लगाया कि इसी अभियान के दौरान पंजाब के इतिहास की सबसे भयावह जहरीली शराब त्रासदी घटी, जिसने साफ तौर पर उजागर कर दिया कि भगवंत मान की सरकार शराब माफियाओं के साथ गठजोड़ में है।
चुघ ने कहा, “आज 31 मई, 2025 है- वही तारीख जिसे आप सरकार ने पंजाब को नशा-मुक्त बनाने की अंतिम समयसीमा घोषित की थी। क्या सच में ‘नशे के खिलाफ युद्ध’ जीत लिया गया या यह भी उनके बाकी ड्रामों की तरह चुपचाप खत्म हो गया?”
अरविंद केजरीवाल को “ब्रांडेड ज़मानती नेता” करार देते हुए चुघ ने कहा कि यह पूरा अभियान सिर्फ एक राजनीतिक मार्केटिंग स्टंट था, जिसका मकसद सिर्फ दिखावा था, न कि परिणाम। “हेल्पलाइन नंबर लॉन्च हुए, यात्राएं निकाली गईं, प्रेस कॉन्फ्रेंसें हुईं — लेकिन असली सवाल जस का तस है कि क्या पंजाब से नशा तस्करी खत्म हुई या फिर सिर्फ मीडिया की सुर्खियों के लिए इसे छिपा दिया गया?”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal