गुवाहाटी : गुवाहाटी की बशिष्ठ पुलिस ने तीन चोरी के आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए आरोपित रोहित दास उर्फ अन्ना (20) से मिली जानकारी के आधार पर बशिष्ठ पुलिस ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया। यह ऑपरेशन दिसपुर थाना क्षेत्र के जापोरिगोग इलाके (एएसईबी के पास) और भांगागढ़ थाना क्षेत्र के राजगढ़ रोड में चलाया गया। इस दौरान तीन वांछित चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई स्कूटी भी बरामद की गई।
गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान रवि कुमार गिरी उर्फ रवि (21, एबीसी, तरुण नगर, बाई लेन नंबर 5), मनीष चौधरी उर्फ लकू (26, एबीसी, श्रीनगर, बाई लेन नंबर 4) और अर्जुन सिंह (26, एबीसी, तरुण नगर, बाईलेन नंबर 7) के रूप में हुई है।
जब्त की गई स्कूटियों में एक काली रंग की हीरो होंडा एक्टिवा 3जी (चाबी सहित एएस-01 -बीआर-7900) तथा एक काली रंग की होंडा एविएटर (एएस-01-एआर -1492) शामिल हैं। दोनों स्कूटी राजगढ़ रोड, भांगागढ़ थाना क्षेत्र से जब्त की गईं।
इनके अलावा एक काली रंग की होंडा एविएटर (एएस-01- एजे- 5766) जापोरिगोग, एएसईबी के पास, दिसपुर थाना क्षेत्र से जब्त की गई।
पुलिस आगे की पूछताछ में इनसे और भी चोरी के मामलों के खुलासे की उम्मीद कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal