फिरोजाबाद : जिला पुलिस ने शनिवार की रात्रि पांच घंटे अभियान चलाकर 84 आराेपिताें को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपित विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने वारंटियों, एनबीडब्ल्यू व विशेष अपराध (एसआर) केसों में वांछित आराेपिताें के विरूद्ध बीती रात्रि 12.00 बजे से सुबह पांच बजे तक धरपकड़ अभियान चलाया। इसके अंतर्गत जिला पुलिस ने 82 एनबीडब्लू वारंटी व दाे अन्य वांछित समेत कुल 84 आराेपिताें को
गिरफ्तार किया है। जिनमें थाना उत्तर ने तीन, थाना दक्षिण ने आठ, थाना रसूलपुर ने तीन, थाना रामगढ़ ने तीन, थाना टूंडला ने तीन, थाना पचोखरा ने तीन, थाना नारखी ने छह, थाना नगला सिंघी ने चार, थाना सिरसागंज ने 12, थाना नगला खंगर ने दाे, थाना शिकोहाबाद ने सात, थाना खैरगढ़ ने दाे, थाना मक्खनपुर ने तीन, थाना जसराना ने चार, थाना फरिहा ने तीन, थाना एका ने पांच, थाना लाइनपार ने पांच, थाना मटसेना ने छह व थाना बसई मोहम्मदपुर ने एक आराेपित को पकड़ा है।
एसएसपी ने बताया कि जिले में बीती रात पांच घंटे विभिन्न मामलाें में वांछिताें काे पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया था। इस दाैरान पुलिस टीमाें
ने एनबीडब्लू वारंटी आराेपिताें के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 84 आराेपियाें को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपिताें को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal