ढाका : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को कुछ समय से देश में जन असंतोष का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव के मुद्दे पर राजनीतिक दलों का हालिया टकराव और सचिवालय कर्मचारियों के आंदोलन के बाद 2024 के छात्र-जन विद्रोह (जुलाई क्रांति) में शामिल छात्र और युवा भी देश के आंतरिक मामलों में विदेशी दखल का विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं। ऐसे ही एक समूह ने ‘जुलाई ओइक्यो मार्च’ के बैनर तले आज प्रदर्शन करते हुए सचिवालय की तरफ बढ़ने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया।
द डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार इस समूह ने आज दोपहर विरोध मार्च निकाला और बांग्लादेश के आंतरिक मामलों में विदेशी प्रभाव को समाप्त करने की मांग की। शाहबाग थाना प्रभारी खालिद मंसूर ने बताया कि मार्च सुबह करीब 11 बजे शाहबाग स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय से शुरू हुआ। दोपहर करीब 12.10 बजे पुलिस ने युवाओं को शिक्षा भवन के पास रोक दिया। टकराव के बाद समूह के पांच प्रतिनिधियों को सचिवालय जाने की अनुमति दी गई। प्रतिनिधियों ने लोक प्रशासन मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद समूह में शामिल युवा सड़कों से हट गए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal